20250920 191925

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पंजाबी-हिन्दू बिरादरी दशहरा कमेटी ने “विजयादशमी उत्सव” में किया आमंत्रित

1

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज उनके आवासीय कार्यालय में पंजाबी-हिन्दू बिरादरी दशहरा कमेटी, मोरहाबादी और श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति, अरगोड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी 2 अक्टूबर को रांची के मोरहाबादी मैदान और अरगोड़ा में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में परिवार सहित मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “विजयादशमी का यह उत्सव न केवल हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का हिस्सा है, बल्कि यह सामाजिक एकता, भाईचारे और सामूहिक उत्सव का भी प्रतीक है।” उन्होंने इस तरह के आयोजनों को समाज में समरसता, सौहार्द और सकारात्मक वातावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण बताया। साथ ही, उन्होंने आयोजकों को उत्सव की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और राज्यवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

Banner Hoarding

इस अवसर पर पंजाबी-हिन्दू बिरादरी दशहरा कमेटी, मोरहाबादी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, पूर्व अध्यक्ष राजेश खन्ना, महासचिव राजेश मेहरा, वरीय उपाध्यक्ष रणदीप आनंद, दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति, अरगोड़ा के अध्यक्ष पंकज कुमार साहू, कोषाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद साहू, वरीय उपाध्यक्ष पंचानंद कुमार, कंचन साहू और रवि साहू उपस्थित थे।

Share via
Share via