विधायक भूषण बाड़ा के कार्यशैली की तारीफ सीएम सीएम हेमंत सोरेन ने की.
सिमडेगा : राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन विधानसभा सत्र के पहले दिन सिमडेगा के युवा विधायक भूषण बाड़ा के साथ मिलकर राज्य के विकास पर चर्चा की। साथ ही जिले के विकास पर भी चर्चा की। मौके पर सीएम ने विधायक बाड़ा के साथ मित्रता का परिचय देते हुए हमेशा मधुर सम्बन्ध बनाये रखने का भरोसा दिया। युवा मुख्यमंत्री और युवा विधायक के बीच मित्रता का मधुर सम्बन्ध देख विधानसभा भवन में भी चर्चा का विषय बना रहा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सीएम ने विधायक से कहा कि मुख्यमंत्री को आपसे काफी उम्मीद है। सिमडेगा का विकास कराने में हम आपके साथ हैं। कहा कि सिमडेगा जिला हॉकी के क्षेत्र में पूरे विश्व मे अमिट छाप छोड़ी है। इसे और ज्यादा विकसित कर अन्य क्षेत्र में भी पहचान दिलानी है। सीएम ने कहा कि सिमडेगा जिले की हर जरूरतों को सरकार पूरा करेगी। उन्होंने बाड़ा के कार्यशैली की भी तारीफ करते हुए आगे भी इसी तरह सभी समुदाय, और सभी लोगों के बिकास और उथान के लिए कार्य करने की आग्रह किया। वहीं विधायक ने भी जिले की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका विकास कराने की सीएम से आग्रह किया।
सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह




