Img 20210226 Wa0067

पालिनी अडानी और हेमंत सरकार के ट्वीट पर दिनभर चर्चा में रही.

सिमडेगा : पालनी के सपने पूरा होने का मार्ग मे अडानी के सहायक होने के साथ ही राज्य सरकार व जिला प्रशासन भी सहायक बनने के लिए आगे आए। सिमडेगा झूलन सिंह चौक पर मां के साथ चना व सब्जी बेचने में हाथ बटाने वाली पालनी को पढ़ाई का बहुत शौक है पढ़ने में तेज पालनी पढ़ लिख कर नर्स बनने की सपना पाले है। जिसे धूमिल होता देख वह अपनी इच्छा समाज सेवी रागिनी सिह से साझा किया।

रागिनी के सोशल मीडिया पर पहल किए जाने पर अडानी परिवार ने बच्ची को सहयोग का बीड़ा उठाया। ट्वीट को देख झारखंड कि हेमंत सरकार के ट्वीट पर उपायुक्त सुशांत गौरव ने बच्ची के हालात वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के लिए भेजा। साथ ही संवाददाता को बताया कि आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखकर सहयोग किया जाएगा। वही बच्चे की मां ने कहा कि उनकी शादी जोकबाहर हुई थी, पालनी के डेढ़ वर्ष की आयु में ही उसके पिता के निधन हो गया उसके बाद से घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सिमडेगा में आकर सब्जी,वचना आदि बेचकर परिवार का लालन पालन करती है।

उन्होंने कहा आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के कारण वह समय से घर भाड़ा भी नहीं दे पाती है जिससे हर दो 4 महीने बाद उसे अन्यत्र भाड़ा का घर खोजना पड़ता हैं। उसने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति बद से बदतर है क्योंकि सब्जी बेचने के लिए खरीदी करने पर सब्जी के बच जाने पर खराब होते ही पूंजी भी चला जाता है।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via