20251206 075119

ईडी समन अवहेलना मामला, सीएम हेमंत सोरेन को आज कोर्ट में होना होगा पेश

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन की अवहेलना से जुड़े मामले में आज (शुक्रवार) रांची की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा। झारखंड हाई कोर्ट ने अपने हालिया आदेश में उन्हें 6 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक कोर्ट में हाजिर होने का स्पष्ट निर्देश दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हाई कोर्ट ने हालांकि आगे की तारीखों के लिए राहत देते हुए कहा है कि बाद की सुनवाइयों में मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने से छूट रहेगी। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई विशेष परिस्थिति या अवसर हुआ तो कोर्ट की इच्छा पर वे शारीरिक रूप से या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाजिर होने के लिए बाध्य होंगे।

हेमंत सोरेन की ओर से निचली अदालत में स्थायी रूप से व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट देने की मांग की गई थी, जिस पर हाई कोर्ट ने आंशिक राहत देते हुए आज की पेशी अनिवार्य की है।

गौरतलब है कि यह मामला ईडी द्वारा कथित भूमि घोटाला जांच के सिलसिले में जारी समन की अवहेलना से संबंधित है। ईडी ने मुख्यमंत्री पर कई बार समन जारी करने के बावजूद पेश न होने का आरोप लगाया था।

Share via
Send this to a friend