SmartSelect 20201022 210708 Google

सीएम हेमंत सोरेन नें केंद्र सरकार के सौतले रैवये को लेकर लिखा पत्र.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र की मोदी सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है. गुरुवार देर शाम रांची में मीडिया से मुखातिब होते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज के खुलने का रास्ता मोदी सरकार ने रोक दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख कर उन्होंने अपनी पीड़ा रखी है और मिलने का समय भी मांगा है.

सीएम हेमंत सोरेन द्वारा केंद्र सरकार को लिखा गया पत्र

SmartSelect 20201022 204405 Drive

20201022 205017

Share via
Send this to a friend