डोरंडा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मुख्य गेट के समीप हिजाब लगाकर कॉलेज (college)में आने को लेकर नारेेबाजी की
गुरुवार को डोरंडा कॉलेज (college)के छात्र-छात्राओं ने मुख्य गेट के समीप हिजाब लगाकर कॉलेज में आने को लेकर नारेेबाजी की। 40-50 की संख्या में छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर कर्नाटक में हुए मामले को लेकर शांति से विरोध दर्ज किया|
सुबह 9 बजे के करीब छात्राओं ने गेट के सामने आकर नारेबाजी करने लगे। छात्राओं का कहना था कि हिजाब लगाना कोई जुर्म नहीं है। कॉलेज हो या कोई अन्य जगह लड़कियाों को हिजाब लगाने से कोई रोक नहीं सकता। हांलाकि कुछ ही देर के बाद डोरंडा थाना की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को वहां से हटाया
आज से फिर झारखंड में बदलेगा मौसम(weather) का मिजाज, 9 और 10 फरवरी को बारिश की चेतावनी……