Screenshot 20220210 142845 Whatsappbusiness Scaled

महिला डीएसपी (DSP)ने दो पुलिसकर्मी विनोद पांडे, सीपी उपाध्याय समेत एक दर्जन लोगों पर छेड़खानी और धक्का-मुक्की का आरोप

राजधानी रांची की एक डीएसपी (DSP)ने रांची के लोअर बाजार थाने में एक आवेदन दिया है। जिसमें महिला डीएसपी ने दो पुलिसकर्मी विनोद पांडे, सीपी उपाध्याय समेत एक दर्जन लोगों पर छेड़खानी और धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है। डीएसपी ने आवेदन में बताया कि घटना पुरानी पुलिस लाइन कैंपस में सोमवार की देर रात को घटी है। पुलिस आवास से सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ युवक तेज आवाज में अश्लील गाना बजा रहे और नशे में थे। तेज आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों को 10 बजे का समय बताते हुए गाना बंद करने को कहा…जिसके बाद नशे में धुत युवक डीएसपी से उलझ गए और उन्हें गलत नीयत से छूने की कोशिश की। डीएसपी ने जिस आरक्षी विनोद पांडे पर आरोप लगाया है। उस आरक्षी ने डीएसपी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर किसी ने उनके खिलाफ कुछ भी कह दिया या उनके खिलाफ कोई आरोप साबित हो जाता है तो वह रिजाइन कर देंगे।Screenshot 20220210 142824 Whatsappbusiness

डोरंडा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मुख्य गेट के समीप हिजाब लगाकर कॉलेज (college)में आने को लेकर नारेेबाजी की

मामले को लेकर हमने डीएसपी को भी उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया…लेकिन उन्होंने इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। वहीं एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने भी इस पर कुछ भी कहने से बचते दिखाई दिए। आरोप दोनों ओर से लग रहे हैं। लेकिन असल में घटना क्या हुई…यह अभी तक साफ नहीं हुआ है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिसिया जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है।

19 दिनों से प्रदर्शन कर रहे पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल( bhookha harataala) शुरू……..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via