Congress

CONGRESS: पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता कर रहे थे सरकारी जमीन पर कब्जा लेकिन हेमंत सोरेन के अधिकारी ने लगा दी उनकी वाट ,ढाह दी दिवार

 

CONGRESS: पूर्व मंत्री सरकारी जमीन पर कर रहे थे कब्ज़ा ! और रातो रात कर दी थी चारदीवारी। लेकिन जमीन पर कब्जा हो ना सका। और गिरा दी गयी दिवार। अब हम आपको तफ्सील से पूरी कहानी सुनाते है। दरअसल झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव ने जिस जमीन पर कब्जा किया था। उस जमीन को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अपने कब्जे में ले लिया है। योगेंद्र साव पर प्राथमिक की भी दर्ज करने की बात सामने आयी है लेकिन अभी तक कोई जानकारी पुलिस ने नहीं दी है लेकिन खबर है की इस मामले में योगेंद्र सॉ पर एफआईआर दर्ज हो सकता है । जमीन से कब्ज़ा हटाने के लिए हजारीबाग जिला प्रशासन की टीम सुबह दलबल के साथ जमीन पर पहुंची और वहां जेसीबी से अवैध कब्जा किए वाले जमीन की दिवार को ढाह दिया। इस मौके पर सदर प्रखंड के अंचल अधिकारी शशि भूषण मौजूद रहे और प्रशासनिक कार्यवाही को अंजाम दिया।
इससे पहले शहर के हुरहुरु स्थित खासमहल की सरकारी जमीन पर रातो रात चाहरदीवारी खड़ी कर दी गई थी. गौरतलब है की 11 नवंबर को खास महल की जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद हुआ था। और जांच के बाद सीओ ने तत्काल सभी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा दिया गया था। रोक के बाद जमीन से संबंधित कागजातों की जांच के लिए 22 नवंबर की तिथि सीओ के कोर्ट में निर्धारित की गई थी। परंतु सुनवाई से पूर्व हीं सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए चाहरदीवारी कर दी गई। ज्ञात हो कि जमीन पर कब्जा जमाने का आरोप पूर्व में भी कांग्रेस नेता योगेंद्र साव पर लगा था। लेकिन इस बार सीओ शशि भूषण के मजबूत इरादे के कारण सरकारी जमीन बच गयी और जाच करने के बाद नोटिस भेजकर पुलिस की मदद से काम को बंद करा दिया गया

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via