IMG 20241221 182055

कांग्रेस झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर के अध्यक्षतामें हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक।

राजधानी रांची में चल रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक समाप्त

Congress legislature party meeting ends
Congress legislature party meeting ends

झारखण्ड कांग्रेस विधायक दल की बैठक प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई मे बैठक शुरू बैठक मे विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक रामचंद्र सिंह, भूषण बाड़ा, ममता देवी, निशात आलम, इरफ़ान अंसारी, स्वेता सिंह, राजेश कच्छप मंथन के बाद बैठक समाप्त .झारखंड का प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि यह बैठक आपसी विधायक और मंत्री और जनता के साथ तालमेल को लेकर बैठक बुलाई गई थी .

IMG 20241221 WA0114

विधायक दल बैठक समाप्त होने के बाद कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय आपसी तालमेल के साथ विधायक और मंत्री से मिलकर सरकार की योजनाओं जनता के बीच कैसे पहुंचे इसका ख्याल रखना है .वही विधायक राजेश कश्यप ने बताया कि यह मुलाकात आपसी तालमेल के लिए बुलाया गया है , विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि हम लोग मिलने आए हैं या पहली बैठक है इस बैठक का उद्देश्य है कैसे आने वाले 5 साल में कैसे कम कर पाए .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via