SmartSelect 20210730 123304 Google

गढ़वा में हुआ कोरोना विस्फोट, चेन्नई से आये मजदूर के संपर्क में आने वाले 19 लोग पाये गये पॉजिटिव, ग्रामीणों में दहशत.

गढ़वा : जिले के रमना प्रखंड के हारादाग खुर्द गांव कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। यहां पर कोरोना विस्फोट हुआ है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति शनिवार को चेन्नई से आया था जिसका जांच सदर अस्पताल गढ़वा में दिया गया था। गुरुवार को उसका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके घर एमपीडब्ल्यू को भेजा गया, जहां उसके संपर्क में आने वाले अवधेश विश्वकर्मा संतोष विश्वकर्मा एवं वकील साह के परिवार के 25 लोगों का एंटीजन से जांच करने पर 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार 3 परिवार के ही 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर गांव में दहशत का माहौल हो गया है। जांच करने गये एमपीडब्ल्यू संजय कुमार यादव एवं राकेश कुमार ने बताया कि 25 लोगों के जांच करने पर 19 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। एक साथ 19 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं।

इसकी सूचना गढ़वा सदर अस्पताल को दे दी गई है। सभी मरीजों को गढ़वा सदर अस्पताल आने की तैयारी चल रही है। जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाये गये एक व्यक्ति गढ़वा सदर अस्पताल जाने के भय से भाग गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

Share via
Send this to a friend