20250327 214929

रांची में क्राइम अनकंट्रोल , अनिल टाइगर की हत्या के दूसरे दिन व्यपारी का गला रेता

Bjp नेता अनिल टाइगर की हत्या के बाद अपराधियों का मनोबल और बढ़ गया है । गुरुवार को रांची के पंडरा ओपी थाना क्षेत्र में एक व्यापारी पर चाकू से हमला हुआ । घटना रवि स्टील चौक पर हुई।  बताया जाता है की जूता दुकानदार भूपेश साहू पर अज्ञात अपराधियों ने चाकू से जानलेवा हमला किया और उनका गला रेत दिया। यह हमला उनकी दुकान, विशाल फुटवेयर, में हुआ, जहां उनके बच्चे भी मौजूद थे। भीड़-भाड़ वाले इलाके में इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही रातू थाना और पंडरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में भूपेश साहू को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) रेफर किया गया। भूपेश साहू चटकपुर सरना टोली के निवासी बताए जा रहे हैं।
फिलहाल, इस मामले में अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। 
Share via
Send this to a friend