हजारीबाग : हाइवा जलाने वाले और रंगदारी मांगने वाले अपराधी गिरफ़्तार
हजारीबाग पुलिस को अपराधियों की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता मिली है। यह मामला उरीमारी (ओपी) थाना क्षेत्र में स्थित कार्तिक माइनिंग कंपनी से जुड़ा है, जहां बीते 4 मार्च को अज्ञात अपराधियों ने एक हाईवा में आगजनी की और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। घटनास्थल पर एक धमकी भरा पर्चा भी मिला था, जिसमें राहुल दूबे की सहमति के बिना काम न करने की चेतावनी दी गई थी। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।
21 मार्च की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि न्यू बिरसा प्रोजेक्ट कांटा घर के पास कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दो अपराधियों, मोहम्मद वारिस और मोहम्मद ईजाज, को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने मोहम्मद वारिस के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन जिंदा गोलियां, एक मोबाइल फोन और एक लाल रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद की। गहन पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने राहुल दूबे के निर्देश पर कार्तिक माइनिंग कंपनी में आगजनी और फायरिंग की थी।
आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि इस साजिश में उनके साथ मोहम्मद जियारत, मोहम्मद सलामत अंसारी और सुबोध कुमार भी शामिल थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, देशी कट्टा, जिंदा गोलियां, छह एंड्रॉयड मोबाइल और एक कीपैड मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये आरोपी पूर्व में चरही और उरीमारी थाना क्षेत्रों में रेकी कर चुके थे। इस मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस राहुल दूबे सहित अन्य संलिप्त अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।
यह कार्रवाई हजारीबाग पुलिस की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।