20250328 191435

जामताड़ा में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार , लोगो को लगाते थे लाखो का चूना

जामताड़ा में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। करमाटांड़ थाना क्षेत्र के करमाटांड़ बस्ती में जामताड़ा एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। सूचना थी कि इस इलाके में साइबर अपराधी फोन कॉल के जरिए विभिन्न बैंकों के ग्राहकों से ठगी कर रहे हैं। इसके बाद एसपी ने एक विशेष पुलिस टीम गठित की और छापेमारी का निर्देश दिया।
इस कार्रवाई में तीन शातिर साइबर अपराधियों—साहेल अंसारी, फैय्याज अंसारी और साकीब अंसारी—को गिरफ्तार किया गया। साइबर अपराध थाना के प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर ने पत्रकारों को बताया कि छापेमारी के दौरान इनके पास से 11 फर्जी मोबाइल फोन, एक टैब, 14 सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 50 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक वोटर कार्ड, एक मोटरसाइकिल और एक स्कॉर्पियो चारपहिया वाहन बरामद किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि ये अपराधी आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों को निशाना बनाकर ठगी करते थे। यह कार्रवाई साइबर अपराध पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Share via
Send this to a friend