डीसी एवम एसएसपी ने पूजा पंडालो का किया निरक्षण , पूजा कमेटी के सदस्यों को दिया कई दिशा निर्देश।
डीसी एवम एसएसपी ने पूजा पंडालो का किया निरक्षण , पूजा कमेटी के सदस्यों को दिया कई दिशा निर्देश।
दुर्गा पूजा को लेकर जिले के उपायुक्त एवम एसएसपी हरदीप पी जनार्दन , निरसा एसडीपीओ रजत मनिक बाखला समेत कई पुलिस बल के साथ निरसा विधानसभा के निरसा थाना क्षेत्र के लक्खीमाता,राजा कोलियरी, चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तालडांगा आवासीय कालोनी ,ऊपर बाजार समेत कई क्षेत्र के पूजा पंडालो का भ्रमण कर जायजा लिया . वही इस दौरान डीसी व एसएसपी ने पूजा कमेटी के सदस्यों से बातचीत कर कई दिशा निर्देश भी दिए वही बता दे की पूजा पंडालो में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरा , अलग से वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर की व्यवस्था रखने को लेकर निर्देश दिया है . अधिक संख्या में वॉलिंटियर और महिलाओं के लिए अलग से बेरिकेटिंग समेत भीड़ पर नियंत्रण कैसे रखा जाय इसपर भी विशेष ध्यान रखने का दिशा निर्देश पूजा कमेटी को दिया गया। वही डीसी और एसएसपी ने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने का अपील किया है साथ ही उन्होंने कहा कि विसर्जन के दौरान अश्लील भड़काऊ गाना नही बजाना है और डीजे प्रतिबंधित रहेगा वही मीडिया से बात करते हुए डीसी एवम एसएसपी हरदीप ने कहा कि आने वाले चुनाव को देखते हुए सतर्कता बरतते हुए पूजा मनाना को कहा है साथ ही आचार संहिता लगने से पहले सभी पूजा कमिटी को विसर्जन कर लेना है।किसी भी तरह का कोई शिकायत आता है तो उसके लिए पूजा कमिटी जिम्मेवार होगी