विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया शिलान्यास।
विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया शिलान्यास।

तोपचांची प्रखंड में पांच अलग-अलग जगहो पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया शिलान्यास।
जहा राज्य सम्पोषित योजना के अंतर्गत तीन तालाबों का जिर्णोद्धार का किया शिलान्यास,
ढांगी पंचायत अंतर्गत ढांगी में रानी बांध के जिर्णोद्धार का शिलान्यास,
सिंहदाहा पंचायत के सिंहदहा में बड़का तालाब के जिर्णोद्धार का शिलान्यास,
ब्रह्मांडीहा पंचायत अंतर्गत नेपईडीह के नौका तालाब का जिर्णोद्धार का शिलान्यास, और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत दो योजनाओं का किया गया शिलान्यास,
आजाद नगर गोमो से चैता तक सड़क निर्माण का शिलान्यास,
हरिहरपुर रेलवे फाटक के सामने से जमुनिया नदी भेंडरा पुल भाया नरियाहीटाड़ विद्या कांटा तक रोड का शिलान्यास। तथा मौके पर उपस्थित टुंडी विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, जिला परिषद उपाध्यक्ष सरिता देवी, सुभाष रवानी, हरिचरण दास,नवल किशोर केवट, हरिहरपुर मुखिया, तथा अन्य झामुमो कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।