DURGA PUJA: शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा के लिए झारखण्ड पुलिस तैयार एसएसपी कर रहे बैठक ,शहर में फ्लैग मार्च रांची के पंडालों में होती है लाखो की भीड़
DURGA PUJA: झारखण्ड में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण रूप से बीते इसको लेकर झारखण्ड पुलिस ने कमर कस ली है। झारखण्ड के हर जिलों की पुलिस पूजा को लेकर मुस्तैद हो गयी है ताकि आम नागरिको को पूजा पंडाल घूमने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। साथ ही राज्य के हर जिले में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने के लिए जिले के उपायुक्त और एसएसपी बैठक कर रहे है। उसके बाद कई जिलों में पुलिस फ्लेग मार्च तक निकाल रही है। जिसमें जिला पुलिस एवं रिजर्व पुलिस फोर्स के साथ एसडीओ थाना प्रभारी के साथ ट्रैफिक प्रभारी भी भी मौजूद रहते है इस दौरान सभी पदाधिकारियों द्वारा इलाके के पूजा पंडालों का निरीक्षण भी किया जा रहा है और लोगों से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा मनाने की अपील भी की जा रही है। पूजा के दौरान पुलिस- प्रशासन की पहली प्राथमिकता श्रद्धालुओं एवं पूजा घूमने आने वाले लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है. झारखण्ड के वरिष्ठ अधिकारियो का शक्त आदेश है की विधि- व्यवस्था में यदि कोई खलल डालने का प्रयास करे तो उन्हें बक्सा नहीं जाये। . साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान मुश्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश भी है
दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी जिले जिले के सभी पुलिस अधिकारी के साथ एसएसपी खुद बैठक कर रहे है। बैठक में एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है की अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक के दौरान पुलिस कर्मियों को जो आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये उसका पालन किया जाये। इस दौरान पुलिस जवानों के लिए निर्देश जारी किया गया कि जब तक उन्हें आदेश नहीं मिलता, तब तक वे ड्यूटी पर तैनात रहे।
हजारीबाग के एसएसपी कौशल किशोर ने बैठक के दौरान कहा की पूजा के दौरान किसी भी तरह की कोई गलती न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाये. श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की गई है. इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण काम है. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त के साथ संयुक्त आदेश जारी किया गया है. इसका ठीक से पालन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान अंतिम क्षण तक जब तक भीड़ रहेगी पुलिस तैनात रहेगी.
साथ ही झारखण्ड पुलिस का जनता के कुछ अपील भी की है जिसमे जनता को कहा गया है की पब्लिक शांतिपूर्ण पूजा आयोजन में जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। वाहनों को उचित व निर्धारित जगहों पर पार्क करें। सुगम यातायात के लिए कम से कम वाहनों का प्रयोग करें। भ्रमण के दौरान छोटे बच्चों के पॉकेट में अभिभावकों का नाम, पता एवं मोबाईल नंबर लिखित पूर्जा जरूर डाल दे। संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के संबंध में स्थानीय पुलिस को 100 नंबर टोल फ्री पर संपर्क करे। साथ ही प्रशासन जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। सभी लोगों की साम्प्रदायिक भावना का ख्याल रखें, प्रेम व सद्भावना के साथ त्योहार मनायें । डीजे का प्रयोग न करें। अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया की खबरों का एक बार अवश्य सत्यापन कर ले कीमती जेवरात, गहनों, सामानों आदि के प्रयोग से परहेज करें। संदिग्ध वस्तुओं को न छुएँ, तत्काल इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस / पदाधिकारी को दें। किसी भी समुदाय / व्यक्ति विशेष/धर्म/समाज को ठेस पहुँचाने वाले गाने का प्रयोग ना करें, जिससे की सामाजिक सौहार्द बिगड़े। किसी भी प्रकार के भ्रामक सूचना / फोटो / विडियो एवं धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया में शेयर ना करें।