शव बरामद, हत्या की आशंका.
Garhwa, V. K Pandey
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गढ़वा : जिले के रमना थाना क्षेत्र के करचा पहाड़ी के समीप से ग्रामीणों ने एक शव को देखा जिसकी सूचना तत्काल रमना थाना को दी. पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव की शिनाख्त करनें में जुट गई. शव की पहचान उसी गांव का अशोक राम के रूप में की गई.पुलिस ने इसकी सूचना जब परिवार वालो को दिया तो परिजन पहुँच कर शव की पहचान कर चीत्कार मार रोने लगे.
मृतक के परिजन ने कहा कि मेरे बेटे के पास किसी का फोन आया था और उसके बाद वह घर से गया और वापस नही आया, और उसकी हत्या हो गई है. उधर इस मामले में पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मान कर मामले की छानबीन में जुट गई है. ईधर क्षेत्र में दिन दहाड़े शव बरामद होने से क्षेत्र में अलग अलग चर्चाएं जारी है.





