लखनऊ में बनेगी विध्वंसक मिसाइल ब्रह्मोस, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शुभारंभ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन करेंगे। यह यूनिट उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का हिस्सा है और 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इस यूनिट से प्रति वर्ष 80-100 मिसाइलों का उत्पादन होगा, जो भारत की रक्षा क्षमता को मजबूत करेगा और ‘मेक इन इंडिया’ व ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को बढ़ावा देगा। साथ ही, टाइटेनियम और सुपर एलॉयज मैटेरियल्स प्लांट और डिफेंस टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम (DTIS) का भी शुभारंभ होगा। यह परियोजना 10,000-12,000 नौकरियों के अवसर पैदा करेगी और उत्तर प्रदेश को रक्षा उत्पादन का प्रमुख केंद्र बनाएगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ब्रह्मोस एक मध्यम दूरी की रैमजेट सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, जिसकी गति 2.8 मैक (ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना) और मारक क्षमता 290-400 किलोमीटर है।यह ‘फायर एंड फॉरगेट’ सिद्धांत पर काम करती है, जिसे जमीन, समुद्र, हवा, या पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकता है। इसका नाम भारत की ब्रह्मपुत्र और रूस की मोस्कवा नदियों के नाम पर रखा गया है, जो दोनों देशों के सहयोग का प्रतीक है। यह मिसाइल दुश्मन के रडार से बचकर सटीक निशाना लगाने में सक्षम है और भारतीय सेना, नौसेना, और वायुसेना में पहले से ही तैनात है।









