डॉ अजय की कांग्रेस में वापसी
दृष्टि ब्यूरो,
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ.अजय कुमार वापस कांग्रेस लौट आये हैं. अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनकी वापसी के प्रस्ताव पर मुहर लगाई. करीब एक वर्ष पहले आम आदमी पार्टी से जुड़े डॉ अजय कुमार का पार्टी से मोह भंग हो गया. आम आदमी पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया था.
आइपीएस अधिकारी रहे डॉ. अजय आज से एक साल पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस छोड़ते वक्त डॉ अजय कुमार ने राहुल गांधी को चार पन्नों का एक पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी थी, और बेहद सख्त लहज़े में उन्होंने कहा था कि आईपीएस के रूप में वीरता पुरस्कार हासिल किए हैं लेकिन जैसे सहयोगी उन्हें मिले, उनके आगे खराब से खराब अपराधी भी बेहतर दिखते हैं. डॉ अजय कुमार नें गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस के नहीं, नेताओं के वफादार हैं. उन्होनें उस वक़्त सुबोधकांत सहाय के बीच के विवाद का जिक्र भी किया था, और झारखंड कांग्रेस मुख्यालय में हुई मारपीट का घटना का जिक्र करते हुए लिखा था कि उनपर पार्टी कार्यालय में सुबोधकांत सहाय के इशारे पर हमला किया गया था.
बहरहाल डॉ अजय कुमार एक बार फिर कांग्रेस में वापसी की है, अब देखनें वाली बात होगी कि डॉ अजय को पार्टी क्या जिम्मेदारी देती है.