Img 20201205 Wa0046

सीएमडी सीसीएल की अध्‍यक्षता में सीसीएल सेफ्टी बोर्ड की बैठक संपन्‍न.

Team Drishti.

आज सीसीएल मुख्‍यालय, रांची में सीसीएल के सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद की अध्यक्षता में ‘सीसीएल सेफ्टी बोर्ड’ की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री वी.के. श्रीवास्तव, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह, सेफ्टी बोर्ड के माननीय सदस्‍यगण – सर्वश्री लखन लाल महतो, आर.एन. सिंह, जे.पी. झा, आर. इगनासस, एम.के. रजक, विकास कुमार, अरूण कुमार सिंह सहित सीसीएल मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष एवं सेफ्टी विभाग के महाप्रबंधक श्री एस.वी. मराठे पूरी टीम के साथ सोशल डिस्‍टेंशिंग का पालन करते हुये बैठक में भाग लिये। साथ ही निदेशक (कार्मिक) श्री विनय रंजन, सभी क्षेत्रों के क्षेत्रिय महाप्रबंधक एवं उनकी टीम वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से बैठक में भाग लिए। बैठक के प्रारंभ में दिवंगत श्रमिकों/कोरोना योद्धाओं को एक मिनट का मौन रखकर उन्‍हें विनम्र श्रद्धांजली दी गयी।

इस अवसर पर सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद ने उपस्थित सभी माननीय सदस्‍यगण एवं अधिकारियों का स्‍वागत करते हुये कहा कि खान सुरक्षा सीसीएल की प्राथमिकता है और सीसीएल में कोयला उत्‍पादन और खान सुरक्षा साथ-साथ चल रहा है। सीसीएल में सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन किया जा रहा है। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि वर्तमान वित्‍तीय वर्ष में फैटल एक्‍सीडेंट नहीं हुआ है और हम सभी के प्रयास से भविष्‍य में भी कोई दुर्घटना नहीं हो ऐसा हमारी टीम का प्रयास रहेगा।

निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री वी.के. श्रीवास्‍तव के मार्गदर्शन में कंपनी निरंतर प्रयास कर रही है कि श्रमिक बंधुगण को कंपनी की ओर से सुरक्षा संबंधित सुविधा और सुरक्षा मापदंड पर उन्‍हें समय-समय पर नवीनतम जानकारी मिलती रहे। निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह ने भी अपने संबोधन में बल दिया कि कंपनी तभी अपना लक्ष्‍य प्राप्‍त कर सकता है जब सुरक्षा संबंधित मापदंड में भी श्रेष्‍ठ प्रदर्शन हो। निदेशक (कार्मिक) श्री विनय रंजन ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुये कहा कि कंपनी में कार्यरत सभी के लिए सेफ्टी महत्‍वपूर्ण है और हम सभी को दैनिक कार्य में भी सेफ्टी को अभिन्‍न अंग समझना चाहिए।

महाप्रबंधक (सेफ्टी), श्री एस.वी. मराठे ने सभी का स्‍वागत करते हुये पावर प्‍वाइंट प्रजेंटेशन के माध्‍यम से एक्‍शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर), सैलियंट फीचर्स के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि खान सुरक्षा से संबंधित 7 (सात) वीडियो क्‍लीप निर्माण किया गया है जिसके माध्‍यम से डिपार्टमेंटल और कॉट्रेक्‍चुअल वर्कस को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही साथ मल्‍टीमीडिया प्रोजेक्‍टर के माध्‍यम से ऐसे श्रमिकों को जागरूक किया जा रहा है जिनके पास मोबाईल की सुविधा नहीं है।

अवसर विशेष पर विभिन्न क्षेत्रों से सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के माननीय सदस्यों ने खान सुरक्षा संबन्धित अपने-अपने बहुमूल्‍य विचार एवं सुझाव दिये। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाप्रबंधक (सेफ्टी), श्री एस.वी. मराठे एवं उनकी टीम सर्वश्री अवनीश कुमार, राजीव शरण, राजेश खन्‍ना, नीरज कुमार, पी.के. सोरेन, मनीष मोहन, वी.पी. सिंह, अशोक कुमार, बरकत अली, आर.पी. सिन्‍हा का सक्रिय भूमिका रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via