FB IMG 1632837095605

दुमका में प्रेमीयुगल को निःवस्त्र कर गांव घुमाने मामले में पांच गिरफ्तार, दुमका एसपी ने की पुष्टि

सौरभ सिन्हा
दुमका:- कल कथित प्रेमीयुगल को निःवस्त्र कर एक किलोमीटर तक गांव घुमाने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी अम्बर लकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमीजोड़े को संदेह के आधार पर पकड़ निःवस्त्र घुमाने मामले में पांच की गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरतल्ली पंचायत के मयूरनाचा गांव में तीन दिनों तक संदेह के आधार पर बंधक बना रखा था। बाद में छोड़ने के नाम पर निःवस्त्र कर गांव घुमाया गया था। पीड़ित महिला और पुरुष थाना पहुंच न्याय की गुहार लगाया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में कार्रवाई करते हुए चार नामजद समेत 30-40 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई थी। नामजद आरोपी में गांव का प्रधान भी शामिल है।
इन्हें भी पढ़े:-दुमका में शर्मनाक घटना ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को निर्वस्त्र कर गांव में एक किलोमीटर तक घुमाया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend