छठ पूजा के दौरान जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए जेवरात, पीड़िता FIR के लिए थाने के चक्कर काट रही
रांची : राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड में रहने वाली किरण देवी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। छठ पूजा मनाने गई किरण देवी जब घर लौटीं तो अलमारी का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। घर से कीमती जेवरात चोरी हो चुके थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!किरण देवी ने बताया कि वे परिवार के साथ छठ पूजा के लिए बाहर गई थीं। पूजा के बाद लौटने पर अलमारी का ताला टूटा मिला। उन्होंने तुरंत पीसीआर को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और प्रारंभिक जांच की। हालांकि, जगन्नाथपुर थाने में FIR दर्ज कराने के लिए किरण देवी को अब भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
पीड़िता ने बताया, “मैंने थाना प्रभारी से FIR दर्ज करने की गुजारिश की, लेकिन उन्होंने कहा कि पहले जांच होगी, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। किरण देवी ने कहा कि FIR दर्ज कराने और न्याय के लिए वह थाने के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
दूसरी ओर, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी से बातचीत में पता चला कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद रिपोर्ट सौंपा जाएगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



