ED

अर्पिता के नए बंगले से 21 करोड़ नगद व 3 किलो सोना बरामद अब तक ED ने 42 करोड़ नगद बरामद

ED ने कोलकाता में अर्पिता मुखर्जी का एक और फ्लैट किया सील, 15 करोड़ से ज्यादा कैश जब्त । गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से  21 करोड़  जब्त किए थे बताया जाता है कि इस दौरान एडी को एक ब्लैक डायरी भी मिला है जिसमें काले धन का पूरा हिसाब किताब लिखा हुआ है जिसमें कई मंत्रियों के नाम और फोन नंबर भी है एडी को अर्पिता और पार्थ चटर्जी का जॉइंट सिग्नेचर वाला संपत्ति खरीदने का ब्यौरा भी मिला है जिससे यह साबित होता है की पार्थ और अर्पिता कितने करीबी हैं पार्थ चटर्जी और अर्पिता का कई सार्वजनिक जगह पर फोटो तो सामने आया था लेकिन यह पहली बार है जो सबूत ईडी को मिला है उसमें दोनों एक संपत्ति में बराबर के हिस्सेदार हैं अब पपीता के नए फ्लैट से नोटों की गिनती जारी है और बताया जा रहा है यह गिनती सुबह तक पूरी होगी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend