वेंटिलेटर पर शिक्षा मंत्री, चेन्नई से डॉक्टरों की टीम पहुंची रांची.
Team Drishti,
राँची : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की गंभीर हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आग्रह पर विशेष डॉक्टरों का दल रविवार देर रात चेन्नई से रांची पहुंचा. चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचे इस तीन सदस्यीय दल में डॉ जिंदल डॉ मुरली कृष्ण और डॉ जुनेद आमीन शामिल है. एयरपोर्ट से डॉक्टरों का दल सीधे मेडिका अस्पताल पहुंचा, जहां शिक्षा मंत्री भर्ती हैं. रिम्स के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्य और मेडिका के डॉक्टर विजय मिश्रा मौजूद थे, टीम ने तत्काल मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली और जांच रिपोर्ट और दी जा रही दवाओं का रिव्यू किया. रात करीब 12:15 बजे तक डॉक्टरों की बैठक चली. डॉक्टरों की अगुवाई के लिए राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक कुमार मौजूद रहे.
गौरतलब है कि राज्य के शिक्षा मंत्री 28 सितंबर से कोरोना संक्रमित हैं, और वो लगातार कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. शिक्षा मंत्री का इलाज़ मेडिका अस्पताल में चल रहा है. मंत्रीजी को सांस लेनें में तकलीफ हो रही है और उनका ऑक्सीजन लेवल सामान्य नहीं हो पा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक उनका लिवर काफी संक्रमित हो चुका है जिससे ये परेशानी आ रही है. मंत्रीजी पहले से डायबिटीज और हार्ट की बीमारी से ग्रसित हैं.