जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी, जैश का टॉप कमांडर सहित तीन आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन 9 अप्रैल से शुरू हुआ था, जो लगातार पांचवें दिन भी जारी है। इस ऑपरेशन में तीन आतंकवादी मारे गए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल था। यह अभियान छत्रू जंगल क्षेत्र में चलाया गया, जहां सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
आतंकी तहव्वुर राणा से एनआईए की पूछताछ जारी, पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा आतंकी तहव्वुर
बता दें कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान ड्रोन और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया, और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, एक अमेरिकी निर्मित M4 राइफल, दो AK राइफल और अन्य सामान बरामद हुए। ऑपरेशन के दौरान खराब मौसम और जटिल इलाके के बावजूद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरकर कामयाबी हासिल की।