आईबी अधिकारी मनीष रंजन का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, पहलगाम में आतंकियों ने मारी थी गोली
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी मनीष रंजन का पार्थिव शरीर रांची लाया गया। मनीष रंजन का पार्थिव शरीर रांची से पश्चिम बंगाल के झालदा ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। रांची एयरपोर्ट पर काफी संख्या में लोग आईबी अधिकारी मनीष रंजन का पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
भारत के एक्शन से पाकिस्तान में खौफ, पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की हुई आपात बैठक
मनीष रंजन बिहार के रोहतास जिले के अरुही गांव के मूल निवासी थे और हैदराबाद में आईबी के सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात थे। वे अपनी पत्नी जया और दो बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने पहलगाम गए थे। इसी दौरान आतंकियों ने बैसारन घाटी में उन पर गोलीबारी कर उनकी पत्नी और बच्चों के सामने उनकी हत्या कर दी। इस घटना ने उनके परिवार और गांव में मातम छा गया है।