IMG 20240903 WA0027 scaled

रांची जिला के रातु मे 22 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा मारुति मंगल फुटबॉल प्रतियोगिता:

22 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा मारुति मंगल फुटबॉल प्रतियोगिता

football competition
football competition

रांची:मारुति मंगल परिवार के उद्‌गम‌स्थल रांची जिला के रातु प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम तिगरा टिकरा टोली में मारुति मंगल फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन से सम्बन्धित, ग्रामीणों सामाजिक नेतृत्वकर्तागण, आसपास के बुद्धिजीवी वर्गः मारुति मंगल परिवार के पदाधिकारीगण एवं सैकड़ों सदस्यों के बीच बैठक हुआ, जिसमे प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुआ….तीन वर्षों तक सफल आयोजन के लिए संचालन समिति के महिला एवं पुरुष पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए, 2024 के प्रतियोगिता कर संचालन हेतु अध्यक्ष – संदीप कुमार रुद्रा , सचिव- आशिष प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष- जितेन्द्र मुण्डा, महिला पदाधिकारी- अध्यक्ष सुमन कुमारी, सचिव-मीना देवी, कोषाध्यक्ष – प्रिति देवी. को सर्वसम्मति से चुना गया ।22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2024 तक होनेवाले इस मारुति मंगल फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले सकती है, प्रतियोगिता के विजेता को – 333333/- तीन लाख तेंतीस हजार तीन सौ तेंतीस रुपए नकद एवं ट्रॉफी। उपविजेता को -222222/- दो लाख बाइस हजार दो सौ बाइस रुपए नकद एवं ट्रॉफी। तृतीय पुरस्कार – 44444/ चौवालिस हजार चार सौ चौवालिस रुपए नकद। चतुर्थ पुरस्कार – 33333/ तेंतीस हजार तीन सौ तैतीस रुपए नकद।साथ – प्रत्येक मैच में प्लेयर ऑफ द मैच, बेस्ट गोलकीपर एवं प्लेयर ऑफ द टुर्नामेंट जैसे पुरस्कारों से खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाए‌गा….
प्रतियोगिता का आयोजन – पूर्व की भाँति इस बार भी तिगरा टिकरा टोली के खेल मैदान में किया जाएगा,…..
मारुति मंगल प्रतियोगिता मे प्रत्येक टीम के लिए प्रवेश शुल्क 25000 / (पच्चीस हजार रुपए मात्र) रखा गया है……..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via