Screenshot 2024 08 26 14 25 25 654 com.whatsapp

पूरे राज्य मे कार्यरत सभी वनरक्षी हड़ताल पर, वनरक्षी कर रहे पिछले कई दिनों से आंदोलन

 

विभिन्न मांगो को लेकर वनरक्षियो का हड़ताल:

Screenshot 2024 08 26 14 25 48 108 com.whatsapp copy 750x350

कोडरमा:कोडरमा समेत पूरे राज्य मे कार्यरत सभी वनरक्षी (forest guard) हड़ताल पर है।जिसका व्यापक असर कोडरमा में भी देखने को मिल रहा है…..झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वनरक्षी वन प्रमंडल कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे हैं और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे हैं……कोडरमा में तकरीबन 40 वनरक्षी है, जो अपना कामकाज छोड़ पिछले 8 दिनों से हड़ताल पर है।जिसके कारण जंगलों की रक्षा प्रभावित हो गई है…… वनपाल में सीधी नियुक्ति के बजाय वनरक्षियो को प्रोन्नति देकर वनपाल बनाए जाने और झारखंड राज्य अवर वनक्षेत्र कमी संवर्ग नियमावली 2014 में संसोधन वापस लेने की मांगों को लेकर वनरक्षी हड़ताल पर है……

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Ex-Chief Minister-Champai) एक बार फिर दिल्ली हुए रवाना ! राज्य मे राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज?
वनरक्षियो ने बताया कि पहले हमलोग को शत-प्रतिशत प्रोन्नति से वनपाल का पद भरा जाता था, लेकिन अब इस नियमावली में संशोधन कर 50 प्रतिशत सीधी नियुक्ति का रास्ता खोल दिया गया है, जिसके कारण वर्षों से जंगल की सुरक्षा करने वाले वनरक्षियो का हक छिनने की साजिश की जा रही है….

Screenshot 2024 08 26 14 25 30 578 com.whatsapp

इसके अलावे वनों की सुरक्षा के दौरान कई बार उन पर जानलेवा हमले हुए और ऐसी संभावनाएं अक्सर बनी रहती है….. बावजूद हमलोग की सुरक्षा के लिए कोई व्यापक रणनीति भी सरकार ने नहीं बनाई है……

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via