विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर BJP पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिया बड़ा बयान।

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से जब पूछा गया कि क्या वो झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव वो लड़ेंगे तो किस विधानसभा से लड़ेंगे , इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा, पार्टी बहुत सारे विषयों पर चर्चा करते हुए ये ध्यान रखती है कि किसे चुनाव लडना चाहिए ,किसे चुनाव नहीं लडना चाहिए। पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते जिम्मेवारी है कि राज्य में सरकार बने। चुनाव लडना नहीं लडना पार्टी का विषय है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक शुरू।
वही रांची चाईबासा सहित 20 ठिकानों में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन में अनियमितता से जुड़े मामले को लेकर ईडी की टीम यह छापेमारी कर रही है. जिसपर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड के कई गांव में जल जीवन मिशन का काम पूरा हो गया है लेकिन लोग को पानी नही मिल रहा है.





