तांत्रिक समेत चार पर लगा रेप करने की कोशिश का आरोप , तांत्रिक दुष्कर्म प्रकरण का बनाया वीडियो Four including tantrik accused of trying to rape
Four including tantrik accused of trying to rape
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!झरिया के तंत्र मंत्र सम्राट कहे जाने वाले तांत्रिक चंदन शास्त्री के ऊपर जोरापोखर थाना क्षेत्र के 6 नंबर के रहने वाले एक महिला ने रेप करने की कोशिश का वीडियो बनाने का आरोप लगाया है । बता दें कि महिला ने झरिया के पूर्व पार्षद अनूप साव रंजन साव मनोज साव राकेश और चंदन शास्त्री के ऊपर आरोप लगाया है । मामला के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला ने राकेश नामक युवक पर 2021 में छेड़खानी व मारपीट को लेकर मामला दर्ज कराया था जिसमें राकेश हाई कोर्ट से पहले दिया था महिला पर केस उठाने को लेकर महिला के घर में जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का कोशिश किया जिसका तांत्रिक चंदन शास्त्री ने वीडियो बनाया है। महिला का आरोप है कि जोरापोखर थाने में शिकायत को लेकर कई बार चक्कर लगाई लेकिन मामला दर्ज नहीं होने के कारण महिला ने शनिवार को कोर्ट में सीपी केस करके न्याय की गुहार लगाई है।






