VideoCapture 20210508 131619

बाइक पर पहले जुगाड़ के जरिए बैठे चार लोग उसके बाद, वीडियो हुआ वायरल.

भारतीयों के जुगाड़ का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। हाल के दिनों में एक  वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे भारतीय का जुगाड़ में दुनिया नें कोई मुकाबला नहीं है। वीडियो देखकर आप भी चौंक जाएंगे, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। वीडियो में एक बाइक पर 5 लोग एक साथ सफर कर रहे हैं। वीडियो कहाँ का है इसकी जानकारी नहीं है लेकिन है फनी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

VideoCapture 20210508 133454

एक बाइक में दो लोगों के बैठनें की जगह होती है या कह लें कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दो लोगों को बैठनें की अनुमति है। वहीं एक आम कार में 5 लोगों के बैठने की जगह होती है और अगर थोड़ा कोशिश की जाए तो 6 लोग  बैठ जाते हैं। लेकिन बाइक पर आप कितना भी एडजस्ट कर लो 5 आदमी को बैठाकर अपनी मोटरसाइकिल चलना आसान नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया एक ऐसा जहां हैरान कर देने वाली तस्वीरें और वीडियो आए दिन वायरल होती रहती है।

VideoCapture 20210508 133500

हाल के दिनों में एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक पर पांच लोग सवारी कर रहे हैं वह भी बिना किसी परेशानी के।  इस वीडियो को देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे भारतीय का जुगाड़ में दुनिया नें कोई मुकाबला नहीं है। आपको ये फनी लग सकता है, लेकिन जरा सी चूक होनें पर यह आपको अस्पताल और जेल भी पहुंचा सकता है। इस वीडियो को देखकर शोशल मीडिया में तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।

Share via
Send this to a friend