कोरोना का डर , मंदिर में श्रद्धालुओ की कमी
V. K PANDEY-GARHWA
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गढ़वा-शारदीय नवरात्र को लेकर आज अष्टमी और नवमी पूजा आज ही के दिन है इसी के निमित शहर के प्रसिद्ध देवी मंदिर माँ गढ़देवी मंदिर में इस बार कोरोना का डर देखने को मिला जहां प्रत्येक वर्ष इस मां के मंदिर प्रांगण में हजारों की संख्या में शहर वासी सामूहिक दीपदान में भाग लिया करते थे लेकिन इस बार परिस्थिति ऐसी बदली की इसबार दीपदान सामूहिक रूप से नही हो सका। मंदिर न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं बिश्रामपुर के विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी सहित कमेटी के लोग ही इस दीपदान में भाग लिए। इस मौके पर माता जी की आरती करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि इसबार कोरोना का डर था इसलिए ट्रस्ट ने निर्णय लिया कि सामूहिक रूप से यह दीपदान नही होगा केवल कमेटी के।लोग ही इस समारोह में सोशल डिस्टेंस के साथ भाग लेंगे उसी के तहत आज हमलोग यह कार्यक्रम में शामिल हुए है।





