नक्सली बंदी को लेकर पुलिस एलर्ट
-गढ़वा पुलिस अधीक्षक अंजनी झा ने 20 नवंबर को आहूत नक्सलियों के बंदी के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को एहतियात बरतने का निर्देश अपने-अपने थाना क्षेत्र में जारी किया है उन्होंने सभी थाना प्रभारी को नक्सलियों के इस बंदी को विफल करने का आदेश जारी किया है तो वही जेल से छूटे नक्सलियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश जारी किया है 20 नवंबर को नक्सलियों का जो बंदी है
इन्हे भी पढ़ेसरकार आपके द्वार गढ़वा , मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया शुभारम्भ। :
हम उसे विफल करेंगे एवं लोगों से अपील करते हैं कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है आप बेधड़क अपने अपने प्रतिष्ठान खोलें वही उन्होंने हाल के दिनों में जेल से छूटे नक्सलियों पर नजर रखते हुए उनकी गतिविधियों पर जांच करने का निर्देश जारी किया है हम देखना चाहते हैं कि नक्सली जो जेल से बाहर निकले वे अभी क्या कर रहे हैं। हो सकता है वह फिर नक्सली गतिविधि में शामिल हों ऐसे में उनलोगो पर कार्रवाई जरूरी है।