22.11.2021 10.01.47 REC

झारखंड विधानसभा की चयन कमेटी ने बीजेपी से मझिआंव-विश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चन्द्रवंशी को झारखंड का उत्कृष्ठ विधायक का सम्मान।

झारखंड विधानसभा की चयन कमेटी ने बीजेपी से मझिआंव-विश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चन्द्रवंशी को झारखंड का उत्कृष्ठ विधायक का सम्मान देने के लिए जब से नामित किया है तब से विधायक रामचंद्र चन्द्रवंशी काफी उत्साहित है। गढ़वा स्थित अपने आवास पर पूर्व स्वास्थ मंत्री सह विधायक रामचन्द्र चन्द्रवंशी ने मीडिया से मुखतिब होते हुए उन्होंने कहाकि यह मेरे लिए गौरवशाली क्षण है कि चयन समिति ने मुझे इस लायक समझा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- आशा लकड़ा को राष्ट्रीय मंत्री का मिला पद ।

उन्होंने कहाकि हमने चार बार विधायक और अभिभाजित बिहार में मंत्री और झारखंड में मंत्री रहा इससे बड़ा और क्या हो सकता है संवैधानिक पद्दति के तहत यह सम्मान मिलना बड़ी बात है। उन्होंने अन्य विधायको को भी संदेश देते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस मंदिर में अन्य विधायक भी शालीनता से अपने अपने बातों को रखे। आज हमको सम्मान मिल रहा है बहुत खुशी है लेकिन उतावला नही हूँ। विपक्ष में रहकर यह सम्मान मिला है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री, पक्ष-विपक्ष के सभी विधायक,चयन समिति,विधानसभा के अध्यक्ष का आभार जताया है।

इन्हे भी पढ़े :- विष्णु शर्मा T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन एसपी ने किया,यंग क्रिकेट एकेडमी रांची 18 रन से मैच जीता

Share via
Send this to a friend