22.11.2021 15.22.59 Rec

कैसे जंगली हाथियों का तार में फास कर होजाती है मौत ?

अगर देखा जाय तो गढ़वा जिले में रह रह कर हाथियों की मौत हो रही है , गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के भौरी गांव में एक जंगली हाथी के संदिग्द मौत के मामले में वन विभाग रेस हो गई है। विभाग ने गांव के कई घरों में छापेमारी अभियान किया जिसमें दो लोगों के घर से बिजली का तार बरामद की गई है विभाग ने रंका थाना में दो लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। गौरतलब है कि 20 नवंबर को रंका थाना क्षेत्र के भौरी गांव में संदिग्द रूप से जंगली हाथी के मौत के बाद डीएफओ शशि कुमार ने दो लोग पर रंका थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमे इंद्रदेव सिंह,द्वारिका सिंह के नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि उनलोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है ।

इन्हे भी पढ़े :- झारखंड विधानसभा की चयन कमेटी ने बीजेपी से मझिआंव-विश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चन्द्रवंशी को झारखंड का उत्कृष्ठ विधायक का सम्मान।

उन्होंने खुलाशा किया कि घर से जंगली सुवर को मारने के लिए ढेर सारी बिजली का तार बरामद किया गया है ये लोग तार को खेतों के बीच बिछा कर खेत से गुजरे 11 हजार बिजली करंट प्रवाह कर देते थे ताकि जंगली सुवर को मार सके लेकिन इसके जद में ये जंगली हाथी आ गया जिससे इसकी मौत हो गई है। उन्होंने अपील किया है कि लोग इस तरह के कार्य न करे जिससे जानवरो को दिक्कत हो नही तो कड़ी कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहाकि हाथी के शव का अंत्यपरीक्षण के बाद विधि विधान से दाह संस्कार कर दिया गया है।

इन्हे भी पढ़े :- आशा लकड़ा को राष्ट्रीय मंत्री का मिला पद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via