20251208 213738

गोवा नाइट क्लब आग कांड: क्लब मालिक गौरव-सौरभ लूथरा थाईलैंड भागे, दिल्ली में छापे पर नहीं मिले

पणजी/नई दिल्ली : गोवा के चर्चित ‘बर्च बाई रोमियो लेन’ नाइट क्लब में 6 दिसंबर की रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद मामले में नया खुलासा हुआ है। क्लब के दोनों मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा हादसे के तुरंत बाद देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए। गोवा पुलिस की टीम ने सोमवार को दिल्ली स्थित उनके ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन दोनों फरार पाए गए। पुलिस ने उनके घरों पर कानूनी नोटिस चस्पा कर दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जांच में सामने आया है कि दिल्ली के इन दोनों कारोबारियों ने गोवा में नाइट क्लब खोलते वक्त सुरक्षा मानकों की जमकर अनदेखी की थी। क्लब की बनावट से लेकर फायर सेफ्टी, इमरजेंसी एग्जिट और अग्निशमन उपकरणों तक में भारी लापरवाही बरती गई थी। यही वजह बनी कि आग लगते ही पूरी बिल्डिंग धू-धू कर जल उठी और 25 लोग जिंदा जल गए।

FIR दर्ज होने के फौरन बाद गोवा पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दिल्ली टीम भेजी थी। लेकिन जब पुलिस पहुंची तो दोनों भाइयों का पता नहीं था। सूत्रों के मुताबिक दोनों ने हादसे के अगले ही दिन भारत छोड़ दिया और अभी थाईलैंड में छिपे हैं। पुलिस अब इंटरपोल के जरिए लुकआउट नोटिस और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है।

गोवा पुलिस ने क्लब के मैनेजर और अन्य स्टाफ को भी हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि क्लब को चलाने के लिए जरूरी फायर NOC और लाइसेंस भी या तो फर्जी थे या पूरी तरह अनुपस्थित थे।

इस घटना ने एक बार फिर नाइट क्लबों और मनोरंजन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित परिवारों में गुस्सा है और वे दोषी मालिकों के खिलाफ सबसे सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

गोवा पुलिस ने ऐलान किया है कि फरार दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा, चाहे इसके लिए विदेशी एजेंसियों का सहारा ही क्यों न लेना पड़े।

Share via
Send this to a friend