IMG 20241016 WA0116

सीसीएल के ढोरी क्षेत्र में शिकायत निवारण शिविर आयोजित।

सीसीएल के ढोरी क्षेत्र में शिकायत निवारण शिविर आयोजित।

IMG 20241016 WA0115
Grievance redressal camp organized in Dhori area of ​​CCL

स्पेशल कैंपेन 4.0 के तहत ढोरी क्षेत्र में 16 अक्टूबर 2024 को सुबह 11:00 बजे एक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ढl , बीएंडके, कथारा और गिरिडीह क्षेत्रों के कर्मचारियों और हितधारकों की शिकायतों का संयुक्त रूप से निवारण किया गया।

शिविर का आयोजन ढोरी क्षेत्र में हुआ, जहाँ ढोरी,कथारा, बीएंडके और गिरिडीह से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुना गया और उनका समाधान करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर श्री एन.सी. झा, महाप्रबंधक सीएमसी, श्री ए.के. मलिक, मुख्य प्रबंधक (पी) समाधान, श्री रंजय सिन्हा, जीएम ढोरी के साथ साथ ढोरी, बीएंडके, कथारा के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा, यूनियन प्रतिनिधि और मीडिया कर्मी भी शिविर में उपस्थित रहे ।

यह शिकायत निवारण शिविर सीसीएल के *स्पेशल कैंपेन 4.0* का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों और हितधारकों को शिकायत निवारण प्रक्रिया एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उनकी समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करना है। यह पहल सीसीएल की अपने कर्मचारियों और हितधारकों के प्रति उत्तरदायित्व और एक स्वस्थ, सक्रिय एवं प्रभावी कार्य वातावरण को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via