हजारीबाग में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, मृतकों में दो भाई शामिल
हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड में वज्रपात से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान सूरज साव, शिवपूजन साव और नंदलाल साव उर्फ छोटे साव के रूप में की गई है। शिवपूजन साव और नंदलाल साव दोनों फुहेरे भाई बताए जा रहे हैं। बताया जाता है की जब अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों ग्रामीण एक झोपड़ी में शरण लिए हुए थे तभी अचानक झोपड़ी पर वज्रपात हुआ और इसके चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!26/11 मुंबई हमलों का प्रमुख आरोपी तहव्वुर राणा को 18 दिनों की एनआईए रिमांड, आज से होगी पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन को जानकारी दी। जिसके बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग लाया गया है। घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। मृतकों के परिजन रो-रो कर बेहाल हैं। फिलहाल स्थानीय प्रशासन लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने की अपील कर रहा है।




