20251028 195829

हजारीबाग पुलिस ने PLFI के नाम पर कोयला कंपनियों से लेवी वसूलने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के नाम पर कोयला कंपनियों से लेवी वसूली की धमकी देने वाले दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रदीप कुमार गंझु और विनय कुमार के रूप में हुई है। यह कार्रवाई 27 अक्टूबर 2025 की रात को केरेडारी थाना (पगार ओपी) क्षेत्र के पचड़ा जंगल में की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (TSPC) के कुछ सदस्य पचड़ा जंगल में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव श्री पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया। जंगल पहुंचते ही पुलिस टीम ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर दो को पकड़ लिया गया, जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार अपराधी की पहचान बिगा पासवान उर्फ बुढ़उ के रूप में हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप कुमार गंझु और विनय कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से PLFI संगठन के 12 पर्चे और 1 हस्तलिखित पोस्टर (धमकी भरे संदेश सहित), 3 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1 राउटर और एक पल्सर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर: JH02AS-8160) बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास रहा है।

अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने एनटीपीसी के अंतर्गत कार्यरत एमडीओ कंपनियों – ऋत्विक, बीजीआर और सीसीएल के चंद्रगुप्त जीएम – को कई बार धमकी भरे कॉल और मैसेज भेजकर लेवी की मांग की थी। 20-21 सितंबर 2025 की रात को पगार थाना क्षेत्र में कंपनियों के इलाकों में PLFI के धमकी भरे पर्चे भी चस्पा किए थे।

Share via
Send this to a friend