20251101 202233

हजारीबाग पुलिस की बड़ी सफलता: 1.5 करोड़ रुपए की चोरी का पर्दाफाश, 7 अपराधी गिरफ्तार

हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपए मूल्य के सोना-चाँदी की चोरी की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के सोना-चाँदी के आभूषण, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना का विवरण

दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को केरेडारी थाना क्षेत्र के कुलदीप सोनी के घर से अज्ञात चोरों ने लगभग 1.5 करोड़ रुपए मूल्य के सोना-चाँदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। इस संबंध में केरेडारी थाना में कांड संख्या-160/25, धारा 305/331(3) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, गुप्त सूचना और लगातार छापामारी के जरिए अनुसंधान को गति दी। 01 नवंबर की रात्रि करीब 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी चोरी किए गए जेवरात के साथ कोदवे क्षेत्र में मौजूद हैं। सूचना पर तत्काल छापेमारी कर मुख्य अभियुक्त समेत सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 264.5 ग्राम सोना के आभूषण, 444 ग्राम चाँदी के आभूषण, सात मोबाइल फोन, एक बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में मुकेश कुमार, राहुल कुमार, रोहन उर्फ पियूष कुमार, अंकित कुमार, राजेश सोनी, सुमित गुप्ता और संटू कुमार शामिल हैं।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि घर मालिक दुर्गा पूजा मेले में गए हैं। मुकेश कुमार और राहुल कुमार ने पहले घर की रेकी की और फिर रात में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Share via
Send this to a friend