WhatsApp Image 2022 02 28 at 12.15.17 scaled

रुपेश के परिवार वालो से मिले cm हेमंत सोरेन(hemant soren) ,परिजनों ने मुख्यमंत्री से मामले की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया

मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन (hemant soren) से बरही, करियातपुर निवासी दिवंगत रुपेश पांडे की माता श्रीमती उर्मिला पांडे एवं पिता श्री सिकंदर पांडे ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से रुपेश पांडे की मां ने दिवंगत पुत्र के लिए न्याय मांगा। परिजनों ने मुख्यमंत्री से मामले की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया, जिससे उनके पुत्र को न्याय मिल सके|मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वस्त किया कि परामर्श के बाद सरकार इसपर निर्णय लेगी।रूपेश मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट की जाएगी। मुख्यमंत्री ने रूपेश की मां के स्थायी जीवन यापन की व्यवस्था हेतु उपायुक्त हजारीबाग को निदेश दिया है। मुख्यमंत्री के निदेश के बाद जिला प्रशासन हजारीबाग द्वारा उर्मिला देवी की स्थायी आजीविका हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस मौके पर बरही विधायक श्री उमाशंकर अकेला, गिरिडीह विधायक श्री सुदिव्य कुमार सोनू एवं अन्य उपस्थित थे। गौरतलब है की सरस्वती पूजा के दिन रुपेश की हत्या कर दी गयी थी और आरोप है की दूसरे समुदाय के लोगो पर मॉब लॉन्चिंग के द्वारा  रुपेश की हत्या का आरोप लगा था । जिसके बाद से उसके हत्यारो की गिरफ़्तारी की मांग जोरो पर है ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend