069Dee05A0247D99Abb7E3Ca40C939E5 Original

220 गांवों में दो वर्षों से एक भी परिवार को नहीं मिला स्वामित्व स्कीम(Swamitva Yojana) का लाभ:JHARKHAND

स्वामित्व स्कीम(Swamitva Yojana) का लाभ दो सालों में झारखंड के एक भी गांव को नहीं मिला है. पंचायती राज मंत्री (केंद्र) कपिल मोरेश्वर पाटिल ने पिछले दिनों राज्यसभा में बजट सत्र के दौरान यह जानकारी दी थी. इसके मुताबिक 2020-21 में देश भर में स्वामित्व योजना (Survey of Villages and Mapping with Improvised Technology in Village Area ) लॉन्च की गयी थी.

नशे के सौदागरों(Drunkenness) के विरूद्ध एक बार फिर मिली एक बड़ी कामयाबी

झारखंड में इसके तहत अब तक 220 गांवों में फ्लाइंग ड्रोन के जरिये सर्वे संबंधी काम किया जा चुका है. पर इनमें से एक भी गांव में प्रॉपर्टी कार्ड नहीं बांटे गये हैं. किसी भी व्यक्ति को यह कार्ड नहीं मिला है. हालांकि इसके विपरीत देश भर में 1,03,644 गांवो में ड्रोन के माध्यम से प्रॉपर्टी के सर्वे संबंधी काम किये गये हैं. 28,072 गांवों में प्रॉपर्टी कार्ड बांटे गये हैं. 36,56,173 ग्रामीणों को प्रॉपर्टी या टाइटल डीड मिल चुकी है

मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी(Bappi Lahiri) का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

स्वामित्व स्कीम के तहत अब तक ड्रोन के माध्यम से सर्वे और अन्य काम सबसे अधिक यूपी के गांवों (52,250 गांव) में हुए हैं. वहां 15,940 लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड मिल चुका है. 23,47,243 ग्रामीणों को इसका लाभ मिला है. दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश है जहां 16,508 गांवों में सर्वे हो चुका है. 3592 गांवों और 3,85,463 ग्रामीणों को इसका लाभ दिया गया है. तीसरे स्थान पर उत्तराखंड है जहां 7,783 गांवों में सर्वे का काम पूरा हुआ है. 3,004 गांवों में 1,16,000 ग्रामीणों को स्वामित्व स्कीम के तहत कार्ड मिला है.

रांची पटना फोर लेन पर भीषण सड़क हादसा(Road Accident), 3 लोगों की मौत, कई घायल

इसके बाद हरियाणा है जहां 6462 गांवों में सर्वे का काम हुआ है. 3061 गांवों और 3,80,946 ग्रामीणों को स्वामित्व स्कीम से फायदा मिला है. इसके अलावा कर्नाटक में 2,201 गांवों में सर्वे का काम कर लिया गया है. वहां 836 गांवों के 1,90,048 ग्रामीणों को कार्ड मिला है.

लालू यादव (Lalu Prasad Yadav)आज जायेंगे जेल

इनके अलावा एक हजार से अधिक गांवों में ड्रोने से सर्वे वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश (1362), राजस्थान (1409) और छत्तीसगढ़ (1458) जैसे ही राज्य हैं. वहीं सिक्किम (1), तमिलनाडु (2), लक्षद्वीप और केरल (4-4), लद्दाख (5), मिजोरम (10), त्रिपुरा (18), पुडुचेरी (19), असम (37), हिमाचल प्रदेश (89) उन राज्यों में से हैं जहां 50 गांवों में भी अब तक सर्वे का काम नहीं हो पाया है.

झारखंड में भाषा विवाद(Language Department) पर लालू यादव का बड़ा बयान, कहा भाषा का विरोध कर रहे मंत्री का हम करते हैं विरोध…….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via