हाई टेंशन तार की चपेट में आकर कंटेनर चालक की मौत.
दृष्टि ब्यूरो,
हजारीबाग जिला के चौपारण थाना क्षेत्र स्थित केसठ कमलवार में बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक कंटेनर चालक की मौत हो गई. हादसा एनएच-2 के पास एक पेट्रोल पंप के पीछे हुआ. जानकारी के अनुसार हाईटेंशन तार से टकराते ही कंटेनर में आग लग गई और चालक को बिजली का जोर का झटका लगा. इसके बाद देखते ही देखते कंटेनर समेत चालक भी जल गया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चालक कंटेनर को बैक कर रहा था, बैक करनें के दौरान कंटेनर हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया और उसमें आग लग गई और कंटेनर में ही चालक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम पहुंचकर आग बुझाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.