टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव की बोलेरो के धक्के से मौत, पुत्र ने कहा- हत्या की गयी ।

टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव की बोलेरो के धक्के से मौत, पुत्र ने कहा- हत्या की गयी ।

रांची के हिंदपीढ़ी में मंगलवार को दोपहर के डेढ़ बजे बोलेरो चालक ने मो महमूद आलम उम्र 54 और उन्हीं के साथ उनके बैठे मो मंसूर आलम उम्र 45 वर्ष को बोलेरो गाड़ी से धक्का मार दिया़. अस्पताल पहुंचने के बाद मो महमूद आलम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दूसरी तरफ मो महमूद के पुत्र मो कैफ ने इस पुरे वाकिये को साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है़, वही हिंदपीढ़ी पुलिस ने कहा है कि मृतक के परिजनों ने इस संबंध में कोई भी लिखित कम्प्लेन पूरब में नहीं दिया है़.
इन्हे भी पढ़े :- पहले ही दिन विधानसभा कमेटी को मिले 20 से ज्यादा आवेदन।
मृतक महमूद आलम रांची जिला के टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव पद पर थे,और कई बार दूसरे राज्य में झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के साथ मैनेजर के तौर पर भी जाया करते थे. सूचना के हिसाब से मो महमूद अपने घर के पास मंसूर आलम के साथ बैठे थे,और तभी एक तेज रफ़्तार बोलेरो ने मृतक और उनके पुत्र के ऊपर गाडी चढ़ा दी,और मौके से ही ड्राइवर उतर कर भाग खड़ा हुआ ,मोहले वालो ने उसी बोलेरो गाड़ी में मृतक और उनके पुत्र को राज अस्पताल ले गए,जिसके बाद डॉक्टरों ने मो महमूद आलम को मृत घोसित कर दिया और उनके पुत्र मंसूर आलम को गंभीर रूप से घायल बताया है मरहूम मसूर आलम की स्थिति गंभीर बनी हुई है़ उनके पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोट लगी है.
इन्हे भी पढ़े :- हटिया रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा पंडाल का किया गया उद्घाटन।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend