IMG 20210316 WA0063

जिला सर्विलांस व कोविड वैक्सिन टाॅस्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश.

देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला कोविड वैक्सिन टाॅस्क फोर्स व जिला सर्विलांस कमिटि की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी। इस दौरन उपायुक्त ने प्रथम चरण, कोविड वैक्सिन के सेकेन्ड डोज, प्रायवेट हाॅस्पीटल में वैक्सिन देने की स्थिति में चल रहे वैक्सिनेशन की प्रक्रिया व वैक्सिन लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों के स्वास्थ्य स्थिति से अवगत हुए। साथ हीं कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेशित किया कि जिले में कोविड टेस्टिंग व वैक्सिनेशन की गति को बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि सही तरीके से माॅनिटरिंग किया जा सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वर्तमान में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में स्कूल, काॅलेज व अन्य सार्वजनिक स्थल आदि पूर्ण रूप से खुल रहे हैं। ऐसे में आवश्यक है कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाय। साथ हीं कोविड टेस्टिंग को गति देने के उदेश्य से सभी सरकारी कार्यालयों के अलावा थाना, स्कूल, मंदिर, नगर निगम, बैंक, पुलिस लाईन, बस स्टैंण्ड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कैम्प का आयोजन कर कोविड टेस्टिंग की व्यवस्था की जाय, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा सके।

कैम्प का आयोजन कर वैक्सिनेशन की गति को बढ़ाने की आवश्यकताःउपायुक्त
इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्रथम चरण के पश्चात द्वितीय चरण में वैक्सिन देने की तैयारियों व अन्य व्यवस्थाओं से अवगत हुए। साथ हीं नगर निगम के सफाई मित्रो व जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायियों, शिक्षकों को वैक्सिन देने की तैयारियों के अलावा द्वितीय चरण में कर्मियों व अधिकारियों को दिये जाने वाले वैक्सिन के अलावा सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार किये जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कोविड संक्रमण को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में मास्क की अनिवार्यता को पूर्ण रूप से लागू करें। साथ हीं बिना मास्क के कार्यालय में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति न दी जाय।

इसके अलावे सही गति से माॅनिटरिंग व वैक्सिनेशन के कार्यों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेशित किया कि प्रखण्ड स्तर पर टाॅस फोर्स की बैठक का आयोजन कर प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करना सुनिश्चित करें। वहीं कोन्टेट ट्रैसिंग को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने के उदेश्य से टीम को एक्टिव व सर्तक रखने का निदेश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया गया। साथ हीं बैठक के दौरान लोगों को जागरूक व सचेत करने के उदेश्य से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में माईकिंग कराने का निदेश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया।

बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, प्रशिक्षु आईएएस श्री संदीप मीणा, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री परमेश्वर मुण्डा, जिला कल्याण पदाधिकारी सुश्री मीनाक्षी भगत, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती बीना कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती माधुरी कुमारी, अस्पताल उपाधीक्षक श्रीमती मंजूला मुर्मू, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमारी विद्यार्थी,एवं सभी प्रखण्डों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, चिकित्सक व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

Share via
Share via