IMG 20240922 WA0053

पारा थ्रो बॉल नेशनल टूर्नामेंट का उद्घाटन

झारखण्ड की दोनों वर्गों की टीम धमाकेदार जीत से अगले चरण में
पारा थ्रो बॉल नेशनल टूर्नामेंट का उद्घाटन….

IMG 20240922 WA0054
Inauguration of Para Throw Ball National Tournament

झारखण्ड की दोनों वर्गों की टीम ने पारा थ्रो बॉल नेशनल टूर्नामेंट में 2-0 की धमाकेदार जीत से अगले चरण में स्थान बनाई, जबकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु और राजस्थान को प्रथम चरण में एक जीत एवं एक हार का सामना करना पड़ा। आज देर रात कॉर्टर फाइनल के मैच आयोजित किए जाएंगे, जबकि फाइनल मैच कल अपराह्न होंगे…..

IMG 20240922 WA0055
Inauguration of Para Throw Ball National Tournament

प्रतियोगिता में मेजबान झारखण्ड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तराखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर के 20 टीमें (10 पुरुष 10 महिला ) भाग लें रहीं हैं…..
सामान्य लोगों के लिए दिव्यांगजन तभी तक बेचारा हैं जब तक वे उनके योग्यता और हुनर से रूबरू नहीं होते। इस वर्ष दिव्यांगजन खिलाड़ियों ने पारा ओलिम्पिक में बेहतर प्रदर्शन किया है। बचपन से संघर्ष और विपरीत परिस्थितियों कस सामना उन्हें मानसिक संबल प्रदान करती है। आम व्यक्ति एवं खिलाड़ी भी उनसे हौसला न खोने का जज्बा हासिल करना सीख सकते हैं। यह उद्गार बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया ने पारा थ्रो बाल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में पारा ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड के द्वारा हरिवंश टानाभगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में तीसरे पारा थ्रो बॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में बीसीसीएल ऐसे आयोजन को प्रायोजित कर गौरान्वित महसूस करेगी।
निर्मला रावत, निदेशक पारा थ्रो बाल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने कहा कि हाल के वर्षों में झारखण्ड, जम्मू एवं कश्मीर, पुडुचेरी, उत्तराखण्ड जैसे राज्यों ने पारा खेलों में उल्लेखनीय प्रगति की है। अगर सरकार का साथ मिले तो अगले ओलिम्पिक में हम पदक भी ला सकते हैं। फेडरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर अल्बर्ट प्रेम कुमार, उदयवीर, सुधा लील्हा, मुकेश कंचन ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया।
संस्था के अध्यक्ष श्री राहुल मेहता ने स्वागत करते हुए बताया कि आयोजन के लिए बीसीसीएल, सीसीएल, सीएमपीडीआई, एनटीपीसी, दराद, दीपशिखा, यंग इंडिया, एनबीजेके, लीड्स, आशा आदि संस्थाओं का सहयोग मिला है।
उद्घाटन समारोह में कमल कुमार अग्रवाल, जगदीश सिंह जग्गू, दीपा चौधरी, मुन्ना प्रसाद, सुद्धा लील्हा, अमरदीप, राकेश तिवारी विशेष अतिथि स्वरूप उपस्थित थे। प्रतियोगिता के आयोजन मे सचिव सरिता सिन्हा, मुकेश कंचन तथा दीपशिखा के विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via