IMG 20240922 WA0065 scaled

मईया सम्मान को लेकर कांग्रेस का मईया सम्मेलन कार्यक्रम राजधानी रांची मेंआयोजित

बजरा के जतरा मैदान में मईया सम्मेलन में जुटी 15 विधानसभा की महिलायें..

IMG 20240922 WA0062
congresss-maiya-conference-program-regarding-maiya-samman-was-organized-in-the-capital-ranchi

महिला सम्मान योजना का श्रेय लेने में जुटी झामुमो- कांग्रेस..

IMG 20240922 WA0060

रांची: झारखंड में इन दिनों मैया सम्मान योजना की चर्चा जोरों पर है… और चर्चा हो भी क्यों ना राज्य की लाखों महिलाएं इस योजना का लाभ जो उठा रही है…माना जा रहा है कि आगामी चुनाव में यह योजना तुरुप का इक्का साबित होने जा रहा है… यही वजह है कि…सरकार में शामिल दोनों ही पार्टी इस योजना को अपने-अपने तौर तरीके से भूना रही है… देखे ये रिपोर्ट

झारखंड की झामुमो कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार मईया सम्मान योजना लेकर अपना अपना पीठ थपथपा रही है… जेएमएम और कांग्रेस को पता है कि जनता के बीच अब इसी योजना को लेकर जाना है…यही वजह है कि दोनों ही पार्टियां मैया सम्मान योजना को लेकर काफी सक्रिय है… और अपने कार्यक्रम भी मैया सम्मान योजना को लेकर ही कर रही है… जहां एक तरफ झामुमो कल से राज्य भर में हजारों महिला सम्मेलन करने जा रही है कल्पना सोरेन के नेतृत्व में… तो वहीं कांग्रेस भला क्यों पीछे रहे….कांग्रेस के मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरपर्सन और राज्य के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने तो जेएमएम जेएमएम से पहले ही महिला सम्मेलन का आयोजन कर दिया…. राजधानी में राज्य के 15 विधानसभा क्षेत्र से महिलाओं को बुला कर कांग्रेस के नेता इस योजना को लेकर क्रेडिट लेते नजर आए… इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. राजू मौजूद रहे…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via