INCOME TAX RAID : विभाग की छापेमारी का दूसरा दिन रुपयों से भरा बैग मिला बेनामी सम्पतियो के कागजात !
INCOME TAX RAID
झारखण्ड में इनकम टैक्स की छापेमारी लगातार दूसरे दिन भी जारी है। खबर है की इस दौरान गोड्डा जिले में श्याम सुंदर यादव के घर से हुआ 50 लाख रूपये की बरामदगी हुई है जबकि विधायक प्रदिव यादव के सहयोगी के घर से दो लाख रूपये कैश बरामद हुए है और करोडो के डाक्यूमेंट में मिले है हलाकि किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है जबकि बेरमो में कोयला कारोबारी अजय सिंह के घर रुपयों से भरा एक बैग इनकम टैक्स की टीम ने बरामद किया है. इस पैसे को एसबीआई की टीम ने फिलहाल गणना कर रही है. इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है
JMM PROTEST : राजभवन के सामने JMM का शक्ति प्रदर्शन केंद्र सरकार और ED के खिलाफ लगाए नारे
इनके सबके बीच गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर दावा किया है की सिटी विधायक के सहयोगी के घर से नोटों की गड्डी मिली है और करोडो के निवेश के कागजात मिले है जबकि बेरमो में करोडो रूपये कैश मिले है अब देखना है की निशिकांत दूबे का दावा कितना सच होता है ।
बताया जाता है की जिनके घर से रुपयों से भरा बैग मिला है उनका नाम अजय सिंह है और वो कोयला का कारोबार करते है। उनका घर भी बेरमो में है आयकर विभाग की टीम ने बेरमो स्थित घर में भी टीम दबिश दे दी थी. अजय कुमार सिंह विधायक अनूप सिंह के मामा है. छापेमारी का आज दूसरा दिन है. आयकर विभाग की ओर से बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर में छपा मारा था। विधायक अनूप सिंह के बेरमो स्थित आवासीय परिसर में कुल नौ गाड़ियों से टीम सुबह लगभग सात बजे जब पहुंची थी,