INCOME TAX RAID

INCOME TAX RAID : शाह ब्रदर्स के पास था 3.5 लाख तन लौह अयस्क लेकिन 5 लाख टन से ज्यादा की बेचने की अनुमति ली आखिर ये अयस्क कहाँ से आता ?

INCOME TAX RAID

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखण्ड में बाईट दिनों इनकम टैक्स की रेड में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। इनकम टैक्स ने जानकारी दी है की लौह अयस्क खनन कारोबारी शाह ब्रदर्स ने लीज रद्द होने के बावजूद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से 5.70 लाख टन लौह अयस्क बेचने की अनुमति ले ली। इसके बाद नियम विरुद्ध ज्यादा लौह अयस्क खनन कर बाजार में बेचा। इससे शाह ब्रदर्स को करोड़ों का लाभ हुआ। लौह अयस्क की लूट मची रही और इसे रोकने की जिस जिला खनन पदाधिकारी की जिम्मेदारी थी, उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रथिमिकी दर्ज की इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी ,राजेश कच्छपतीनों विधायकों को बनाया नामजद अभियुक्त

चार से छह नवंबर के बीच आयकर विभाग की हुई छापेमारी में मिले 100 करोड़ के अघोषित लेन-देन व निवेश का खुलासे के बाद यह जानकारी सामने आई 3/61 आयकर विभाग ने जिन 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी, उसमें एक ग्रुप लौह अयस्क खनन
कारोबारी शाह ब्रदर्स का भी था। शाह ब्रदर्स ने अगस्त 2020 में झारखंड सरकार के खान विभाग में जो मासिक रिटर्न भरा था, उसके अनुरूप उसके करमपदा खान में 3.50 लाख टन लौहअयस्क मौजूद था। इसके बावजूद खनन लीज रद्द होने के बाद अधिकारियों की मिलीभगत से शाह ब्रदर्स ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से 5.70 लाख टन लौह अयस्क बेचने की अनुमति ली ।

कांग्रेस(CONGRESS) के तीनो विधायकों को रेगुलर बेल विक्सल कोंगाड़ी, इरफ़ान अंसारी , राजेश कच्छप अब लौटेंगे झारखण्ड

तीन राज्यों में 50 ठिकानों पर हुई थी आईटी रेड

आयकर विभाग ने दो विधायकों अनूप सिंह व प्रदीप यादव, लौह अयस्क व्यवसायी शाह ब्रदर्स, कोयला कारोबारी अजय सिंह और ठेकेदारों सहित कई व्यवसायियों के 50 ठिकानों पर तीन दिन तक छापेमारी की थी। आयकर विभाग ने मंगलवार को बताया था कि लौह अयस्क व्यवसायी के पास लौह अयस्क का अघोषित स्टॉक मिला है। इसकी मात्रा का निर्धारण किया जा रहा है।

 

Share via
Send this to a friend