Deeksha: High speed wreaks havoc in Jamshedpur's Potka, Sumo overturns, 1 woman seriously injured and 1 woman dead.

जंगल में मिली मासूम पीयूष की बॉडी, सात मार्च से था लापता।

जंगल में मिली मासूम पीयूष की बॉडी, सात मार्च से था लापता।


लोहरदगा :लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के सुदुर्वर्ती ग्रामीण क्षेत्र उरु ग्राम से लापता ढाई साल के मासूम बच्चे का शव रविवार देर शाम जंगल से बरामद किया गया है। बीते सात मार्च को ढाई साल का बच्चा अचानक गायब हो गया था। बताया जाता है कि उरु निवासी विनोद महतो का ढाई साल का बेटा पीयूष महतो खेलते-खेलते गांव से लापता हो गया था। शनिवार को सेन्हा थाना में लिखित आवेदन देते हुए परिजनों ने बच्चे को सकुशल बरामद करने का प्रशासन से अपील की थी।

लापता बच्चे का शव घर से महज डेढ़ किलोमीटर दूरी पर जंगल में होने की सूचना एक लकड़हारे ने बच्चे के परिजनों को दी। इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। ढाई साल के बच्चे के साथ हुई घटना से ग्रामीणों का गुस्सा उबाल पर है। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि मासूम बच्चे के साथ इस घटना को अंजाम देना मानवता को शर्मशार करने वाला है। वहीं घटना को लेकर परिवार वाले कुछ भी कहने के हालत में नहीं है। ग्रामीणों ने बच्चे के गुनाहगार को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via